कसमार : बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा, निर्मल प्रजापति की अचानक हो गयी थी मौत

दीपक सवाल, कसमार कसमार (बोकारो) के गर्री गांव में गुरुवार को बेटियों ने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया. यह मार्मिक दृश्य देखकर क्षेत्र के लोगों की आंखें नम हो गयी. जानकारी के अनुसार, रामशंकर प्रजापति के पुत्र निर्मल प्रजापति (52 वर्ष) मंगलवार को अपने भाई को छोड़ने बहादुरपुर गये थे. वापस लौट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 5:38 PM

दीपक सवाल, कसमार

कसमार (बोकारो) के गर्री गांव में गुरुवार को बेटियों ने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया. यह मार्मिक दृश्य देखकर क्षेत्र के लोगों की आंखें नम हो गयी. जानकारी के अनुसार, रामशंकर प्रजापति के पुत्र निर्मल प्रजापति (52 वर्ष) मंगलवार को अपने भाई को छोड़ने बहादुरपुर गये थे. वापस लौट कर कसमार के एक होटल में चाय पीने के बाद बेहोश होकर गिरे पड़े. उन्हें बीजीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी.

चिकित्सकों ने मृत्यु का कारण ब्रेन हेम्ब्रेज बताया. मृतक के सभी भाई दिल्ली में रहते हैं, इस कारण एक दिन शव को मर्चरी में रखा गया. गुरुवार को उनका शव गांव लाया गया और अंतिम संस्कार के लिए कसमार के निकट खांजो नदी घाट ले जाया गया. मृतक ड्राइवर का कार्य करते थे और उनका कोई पुत्र नहीं है. उनकी केवल चार बेटियां हैं.

इसमें बड़ी बेटी निशु की शादी हो चुकी है. बाकी तीनों बेटियां खुशबू कुमारी (18 वर्ष), सुजाता कुमारी (15 वर्ष) एवं पायल कुमारी (13 वर्ष) ने अपने पिता की अर्थी को कंधा देकर घर से करीब दो किमी दूर श्मशान घाट तक पहुंचाया. स्थानीय मुखिया सिकंदर कपरदार, समाजसेवी मुरारी कृष्ण चौबे, शेरे आलम सोनू, सूरज जायसवाल, कमलेश जायसवाल आदि ने इसे अत्यंत मार्मिक घटना बताते हुए बेटियों के हौसलों की प्रशंसा भी की है.

Next Article

Exit mobile version