कथारा व तापीन में खुलेगी नयी वाशरी

बेरमो : सीसीएल के जीएम (वाशरी) प्रकाश चंदा ने करगली अतिथि गृह में प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि उम्र सीमा पार कर चुकी कई वाशरियों के मॉडिफिकेशन व रिनोवेशन पर काम चल रहा है. कई जगह नयी वाशरी खोलने की दिशा में भी काम किया जा रहा है. कथारा और तापीन में स्थापित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2019 9:09 AM

बेरमो : सीसीएल के जीएम (वाशरी) प्रकाश चंदा ने करगली अतिथि गृह में प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि उम्र सीमा पार कर चुकी कई वाशरियों के मॉडिफिकेशन व रिनोवेशन पर काम चल रहा है. कई जगह नयी वाशरी खोलने की दिशा में भी काम किया जा रहा है. कथारा और तापीन में स्थापित वाशरी के स्थान पर नयी वाशरी खोलने की योजना पर काम चल रहा है.

मंत्रालय स्तर पर इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. रजरप्पा वाशरी का मोडिफिकेशन किया जायेगा. स्वांग वाशरी की ध्वस्त हुई मेन बिल्डिंग के बाद यहां से भी पूर्व की तरह वॉश कोल का उत्पादन किये जाने को लेकर मुख्यालय गंभीर है. करगली नन कोकिंग कोल वाशरी सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक साल से ज्यादा चलाने लायक नहीं है.
इस वाशरी को नन कोकिंग कोल चाहिए, जो बीएंडके एरिया में उपलब्ध नहीं है. इस वाशरी के स्थान पर नयी टेक्नोलॉजी के साथ नयी वाशरी बनानी होगी. इस वाशरी ने अपना आयु भी पूरा कर लिया है. वर्ष 1958 में यह वाशरी अस्तित्व में आयी थी. बीएंडके एरिया अंतर्गत कोनार व कारो में भी एक-एक वाशरी खुलने वाली थी, लेकिन यह मामला अभी ठंडे बस्ते में है. मौके पर बीएंडके एरिया के जीएम एम कोटेश्वर राव भी मौजूद थे.
रैयतों ने मांगों को लेकर तारमी में बंद करायी कोल ट्रांसपोर्टिंग
भंडारीदह. सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र की तारमी ओपेन कास्ट माइंस में गुुरुवार को स्थानीय रैयतों व लोकल सेल कमेटी के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर कोयला की ट्रांसपोर्टिंग बंद करा दी. परियोजना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार पहुंचे और ग्रामीणों से बात की. उन्‍होंने कहा कि विस्थापितों को जमीन के बदले नियोजन व लोकल सेल के लिए ऑफर का मामला स्थानीय स्‍तर का नहीं हैं.
मामले की जानकारी उच्च प्रबंधन को दे दी गयी है. ऊपरबंधा गांव के रैयत सागरलाल हेंब्रम, रत्न हेंब्रम, अशोक कुमार महतो व नूतन कुमारी ने कहा कि हमारी रैयती जमीन अधिग्रहित की गयी है. बगैर नौकरी दिये प्रबंधन हमारी जमीन से कोयला उत्पादन कर रही है. बार-बार कागजात जमा करने के बावजूद नौकरी नहीं दी जा रही है.
जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, ट्रांसपोर्टिंग बंद रहेगी. गुंजरडीह आउटसोर्सिंग लोकल सेल कमेटी के अध्यक्ष शंभु महतो, सुभाष महतो, विजय गिरि ने कहा कि यहां माइंस का कोयला लोकल सेल के माध्यम से ही ट्रांसपोर्टिंग होने की बात ओसीपी खुलने के समय प्रबंधन ने कही थी. इसके बावजूद लोकल सेल का ऑफर नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version