शहरी इलाके में बाइक चोरी पर अंकुश लगाने का निर्देश, एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक

बोकारो : एसपी पी मुरुगन ने शुक्रवार को पुलिस ऑफिस में क्राइम मीटिंग की. कहा : अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलायें. उन्होंने शहरी इलाके में बाइक चोरी पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने शहरी इलाके में प्रतिदिन हो रही बाइक चोरी पर चिंता व्यक्त की. एसपी ने नवंबर माह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2019 7:00 AM

बोकारो : एसपी पी मुरुगन ने शुक्रवार को पुलिस ऑफिस में क्राइम मीटिंग की. कहा : अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलायें. उन्होंने शहरी इलाके में बाइक चोरी पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया.

उन्होंने शहरी इलाके में प्रतिदिन हो रही बाइक चोरी पर चिंता व्यक्त की. एसपी ने नवंबर माह में जिले की पुलिस द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि नवंबर माह में नक्सलियों के विरुद्ध 50 ऑपरेशन चलाये गये. वहीं जिले के विभिन्न थानों में कुल 52 अपराधी गिरफ्तार हुए. इसके पास से 12 मोबाइल व दो पिस्टल बरामद किया गया.
अवैध शराब की अवैध बिक्री के मामले में पुलिस ने कुल 43 लीटर अंग्रेजी शराब, 44.2 लीटर बियर व 1279 लीटर देशी शराब बरामद किया. एसपी ने बताया : नवंबर माह में 326 जमानतीय वारंट, 467 गैर जमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया. वहीं 52 कुर्की के मामलों का निष्पादन किया गया है. एसपी ने थानेदारों को लंबित मामलों के निष्पादन करने का निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.
जिला में 35 को हुई सजा : समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में कुल 35 लोगों को सजा हुई. इसमें बोकारो कोर्ट में 10 व तेनुघाट कोर्ट में 25 व्यक्ति शामिल हैं. इसमें एक हत्या, दो दहेज हत्या, हत्या के प्रयास के चार, पोक्सो एक्ट के चार, डकैती के एक मामले है. एसपी ने मामलों में अपराधियों को सजा कराने की दिशा में पुलिस के स्तर से होने वाली कार्रवाई को ससमय पूरा करने को कहा.
100 डायल में 23 कॉल फर्जी : समीक्षा के अनुसार नवंबर माह में 100 डायल में कुल 575 कॉल आये थे. इसमें 552 की समस्याओं के समाधान के लिए कार्रवाई की गयी. वहीं 23 कॉल फर्जी पाये गये. शक्ति एेप्प के माध्यम से 16 कॉल आये. इसमें 10 का निष्पादन किया गया. वहीं 10 कॉल एेप्प टेस्टिंग के दौरान लोगों ने किये थे.

Next Article

Exit mobile version