प्राेपर्टी देने के नाम पर एक करोड़ 43 लाख की ठगी

बोकारो : जरीडीह निवासी संजय कुमार ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला निवासी बिजनेस पार्टनर अनीता सूद समेत चार लोगों पर प्रोपर्टी देने के नाम पर 1.43 करोड़ रुपया ठगी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. बालीडीह थाना में दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि मनोज सूद, आरती सूद, अनीता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2019 7:11 AM

बोकारो : जरीडीह निवासी संजय कुमार ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला निवासी बिजनेस पार्टनर अनीता सूद समेत चार लोगों पर प्रोपर्टी देने के नाम पर 1.43 करोड़ रुपया ठगी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बालीडीह थाना में दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि मनोज सूद, आरती सूद, अनीता सूद व अलीशा सूद ने शिमला में प्रोपर्टी के लिए पैसा लिया था. सूचक ने सिंडिकेट बैंक से लोन लेकर पैसा दिया था. लेकिन निर्धारित समय में प्रोपर्टी देने नहीं दिया. बाद में आना-कानी करने लगे.
सूचक द्वारा आरोपियों से दिये रुपये मांगने पर स्थिति अच्छी नहीं होने की बात कहते हुए बाद में ले लेने का आग्रह किया. अनीता समेत अन्य आरोपियों ने यह भी कहा : अगर पैसा नहीं दे सके तो, अपनी संपत्ति दे देंगे. लेकिन आरोपियों ने न तो पैसा दिया और न ही अपनी संपत्ति दी. पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version