भूमिगत आग से सीआइएसएफ कैंप को कोई खतरा नहीं : पीओ

गांधीनगर : सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत बोकारो कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बारीग्राम स्थित सीआइएसएफ कैंप को भूमिगत आग से कोई खतरा नहीं है.... उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि करगली फिल्टर प्लांट से जलापूर्ति के लिए बिछाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2020 8:28 AM

गांधीनगर : सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत बोकारो कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बारीग्राम स्थित सीआइएसएफ कैंप को भूमिगत आग से कोई खतरा नहीं है.

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि करगली फिल्टर प्लांट से जलापूर्ति के लिए बिछाये गये मेन पाइप का गड्ढा खोदने के क्रम में सीआइएसएफ कैंप की चहारदीवारी की नींव कमजोर हो गयी थी, जिसके कारण चहारदीवारी ढह गयी और दरार आयी.
उन्होंने कहा कि पूर्व में डंप किये गये ओबी के कारण जमीन के नीचे से धुआं निकल रहा है. नीचे आग नहीं के बराबर है. निकल रहे धुआं पर जल्द काबू पा लिया जायेगा. सीआइएसएफ कैंप के मेन बिल्डिंग को फिलहाल खतरा नहीं है.
हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर कैंप को खाली करा लिया गया है. जमीन के नीचे से उठे रहे धुआं को समाप्त करने के लिए छाई और बालू भरा जायेगा. कैंप के पीछे रिहायशी क्षेत्र में ओबी का डंप नहीं है इसलिए उधर कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि पाइप लाइन को डायवर्ट करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.