इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग एक लाख की संपत्ति का नुकसान
फुसरो : फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के मकोली मोड़ में सोमवार की देर रात प्रकाश मोबाइल सेंटर एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गयी. आग से दुकान जल कर खाक हो गयी. एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. दुकान मालिक जयप्रकाश महतो ने बताया कि रात करीब दो बजे बगल के चाय दुकानदार […]
फुसरो : फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के मकोली मोड़ में सोमवार की देर रात प्रकाश मोबाइल सेंटर एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गयी. आग से दुकान जल कर खाक हो गयी. एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. दुकान मालिक जयप्रकाश महतो ने बताया कि रात करीब दो बजे बगल के चाय दुकानदार विकास चौधरी ने आग लगने की सूचना दी.
इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी. अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया. आग लगने से दुकान में रिपेयरिंग के मोबाइल, टीवी, पंखा सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर राख हो गये. एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी थी. आग इतनी भयानक थी कि दुकान की एसबेस्ट्स छत जल कर ढह गयी.
स्थानीय लोगों की मदद से बगल के सुमन टेंट हाउस को आग की चपेट में आने से बचाया गया. घटना की जानकारी पाकर चंद्रपुरा थाना के एएसआइ मनजीत सिंह पहुंचे और घटना की जांच की. जानकारी पाकर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, फुसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, एके सिंह, महेंद्र कुमार, उमेश यादव, मदन कुमार आदि पहुंचे.