करोड़ों से बने अमृत पार्क में दिखी अव्यवस्था

खाने के बाद कचरा फेंकने के लिये डस्टबिन ढूंढ रहे थे लोग पार्क के अंदर उग आयी झाड़ियों की भी नहीं करायी गयी है सफाई चास : आइटीआइ मोड़ फोरलेन के पास चास नगर निगम की ओर से बने अमृत पार्क फेज-01 व 02 में अव्यवस्था का आलम है. क्षेत्र में टूरिस्ट प्लेस नहीं होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 1:16 AM

खाने के बाद कचरा फेंकने के लिये डस्टबिन ढूंढ रहे थे लोग

पार्क के अंदर उग आयी झाड़ियों की भी नहीं करायी गयी है सफाई

चास : आइटीआइ मोड़ फोरलेन के पास चास नगर निगम की ओर से बने अमृत पार्क फेज-01 व 02 में अव्यवस्था का आलम है. क्षेत्र में टूरिस्ट प्लेस नहीं होने की वजह से करीब तीन करोड़ की लागत से बने इस पार्क में अक्सर भीड़ जुटती है. बावजूद इसके निगम की ओर इस भीड़ के प्रबंधन के लिए काेई विशेष इंतजाम नहीं किये गये.

कुछ ऐसी ही अव्यवस्था का आलम एक जनवरी को देखने को मिला. दोनों पार्कों का एक साथ संचालन करने के उद्देश्य से एक ही मुख्य गेट बनाया गया, लेकिन इसे बंद रख बगल के छोटे दरवाजों से लोगों की आवाजाही करवायी गयी. टिकट लेने के लिए जहां लोगों में आपाधापी देखी गयी.

वहीं टिकट मिलने के बाद भी पार्क के अंदर इंट्री करने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सीमित कर्मी होने के कारण पार्क के अंदर लोगों द्वारा किये जा रहे नुकसान पर भी निगरानी नहीं रखी जा रही थी. कई युवक बाउंड्री को फांदकर पार्क के अंदर प्रवेश करते दिखे.

Next Article

Exit mobile version