रेलकर्मी की मौत पर जताया शोक
बालीडीह : दपू रेलवे बोकारो के ऑपरेटिंग विभाग में प्वॉइंट्स मैन के तौर पर कार्यरत 26 वर्षीय जानकी कुमार यादव की मौत एक जनवरी की शाम सड़क दुर्घटना में हो गयी. उनकी मौत पर रेलवे यूनियन मेंस कांग्रेस ने गहरा शोक प्रकट किया है. मौके पर बोकारो शाखा सचिव राजन उपाध्याय, चीफ यार्ड मैनेजर पी […]
बालीडीह : दपू रेलवे बोकारो के ऑपरेटिंग विभाग में प्वॉइंट्स मैन के तौर पर कार्यरत 26 वर्षीय जानकी कुमार यादव की मौत एक जनवरी की शाम सड़क दुर्घटना में हो गयी. उनकी मौत पर रेलवे यूनियन मेंस कांग्रेस ने गहरा शोक प्रकट किया है.
मौके पर बोकारो शाखा सचिव राजन उपाध्याय, चीफ यार्ड मैनेजर पी के सिन्हा, मेंस कांग्रेस बोकारो शाखा के वर्किंग प्रेसीडेंट विजय प्रकाश तिवारी, रजनीश कुमार सिंह, नन्हे दुबे, दपू रेलवे ओबीसी एसोसिएशन के धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे. अंतिम संस्कार के लिए परिजन शव को पहाड़पुर, (बिहार) ले गये.