10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगी उम्मीद : इस्पात नगर रेलवे स्टेशन में ठहरेगी पैसेंजर ट्रेन

वरदान साबित हो सकता है 2020 बोकारो : 1990 में बोकारो के सेक्टर 09 में इस्पात नगर रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ था. तलगड़िया-तुपकाडीह रेल मार्ग पर बने इस्पात नगर स्टेशन की किस्मत में अभी तक पैसेंजर ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ है. हालांकि कई बार किस्मत ने करवट लेने की कोशिश जरूर की, पर […]

वरदान साबित हो सकता है 2020

बोकारो : 1990 में बोकारो के सेक्टर 09 में इस्पात नगर रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ था. तलगड़िया-तुपकाडीह रेल मार्ग पर बने इस्पात नगर स्टेशन की किस्मत में अभी तक पैसेंजर ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ है. हालांकि कई बार किस्मत ने करवट लेने की
कोशिश जरूर की, पर कामयाबी
नहीं मिली. वर्ष 2020 इस हिसाब से इस स्टेशन के लिए वरदान वर्ष साबित हो सकता है. 2020 में यहां पैसेंजर ट्रेन का ठहराव होने की उम्मीद जतायी जा रही है. इंटरलॉकिंग काम की तेज गति इस उम्मीद को खरा भी साबित कर रहा है.
इस्पात नगर स्टेशन का नया भवन का निर्माण काम आधा हो चुका है. फरवरी के अंत या मार्च के शुरुआत तक भवन पूरा हो जायेगा. साथ ही इंटरलॉकिंग का काम भी पूरा हो जायेगा. इंटरलॉकिंग का काम पूरा होते ही पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी मिल सकती है. सिर्फ इतना ही नहीं रूट को डबल लाइन बनाने की मंजूरी भी मिल गयी है. इसी वर्ष इस दिशा में भी काम शुरू हो जायेगा. डबल लाइन बनने से रूट क्लीयरेंस में भी परेशानी नहीं आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें