कटे पेड़ को स्कूल परिसर में रखने से रोकने पर वन विभाग ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बोकारो : एयरपोर्ट निर्माण को लेकर काटे गये पेड़ को सेक्टर एक बी उच्च विद्यालय परिसर में रखने का स्थानीय कुछ युवकों ने शनिवार को विरोध किया. युवकों के विरोध के कारण ट्रक लकड़ी लदा ट्रक वन विभाग अनलोड नहीं करा पाया. युवकों का कहना था कि वह विद्यालय परिसर स्थित मैदान में क्रिकेट, फुटबॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 2:23 AM

बोकारो : एयरपोर्ट निर्माण को लेकर काटे गये पेड़ को सेक्टर एक बी उच्च विद्यालय परिसर में रखने का स्थानीय कुछ युवकों ने शनिवार को विरोध किया. युवकों के विरोध के कारण ट्रक लकड़ी लदा ट्रक वन विभाग अनलोड नहीं करा पाया.

युवकों का कहना था कि वह विद्यालय परिसर स्थित मैदान में क्रिकेट, फुटबॉल आदि खेलते हैं. बहाली के लिए कसरत भी करते है. वन विभाग के पदाधिकारी ने युवकों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने ट्रक अनलोड नहीं करने दिया. घटना के बाद वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अरविंद कुमार ने स्थानीय बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है. 30-40 स्थानीय अज्ञात युवकों को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version