राजस्व वसूली के लिए खनन विभाग कार्रवाई में लायेगा तेजी

472 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का है लक्ष्य, अब तक वसूले गये 331 करोड़ बोकारो : खनन विभाग बिना चालान के खनिज परिवहन व अवैध उत्खनन के मामले में होने वाली कार्रवाई को तेजी लायेगा. शेष बचे तीन माह में विभाग पर राजस्व वसूली का दबाव बढ़ गया है. इस वित्तीय वर्ष में 472 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 2:24 AM

472 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का है लक्ष्य, अब तक वसूले गये 331 करोड़

बोकारो : खनन विभाग बिना चालान के खनिज परिवहन व अवैध उत्खनन के मामले में होने वाली कार्रवाई को तेजी लायेगा. शेष बचे तीन माह में विभाग पर राजस्व वसूली का दबाव बढ़ गया है. इस वित्तीय वर्ष में 472 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य है, अब तक विभाग ने 331 करोड़ राजस्व वसूल लिया है.
विभाग ने इसके लिए विभिन्न कोलियरी में प्रोडक्शन व डिस्पैच बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है. वहीं टारगेट पूरा करने के लिए नीलाम पत्र वादों के निस्तारण की कार्रवाई की जायेगी. वर्ष 2019 में सिर्फ बालू के 105 वाहनों को जब्त किया गया हैं. इससे 13 लाख 80 हजार रुपये की वसूली की गयी है. कुल 34 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक बार में 15 मामले दर्ज किये गये थे.
कोलियरी से होती है सबसे अधिक राजस्व वसूली : बोकारो जिले में खनन विभाग की सबसे अधिक राजस्व की वसूली सीसीएल से होती है. चार कोलियरी बंद होने के कारण लक्ष्य पाना कठिन है. फिलहाल जिले में स्थित खासमहल, कारो, अमलो आदि प्रोजेक्ट बंद है. इसके शुरू करने की कार्रवाई भी लगभग पूर्ण हो चुकी है. कोलियरी शुरू होने के बाद राजस्व वसूली होगी. इन कोलियरियों के कारण बोकारो जिला राजस्व वसूली में जिला में अग्रणी है. बालू के अवैध उठाव, क्रशर व ईंट भट्ठा पर कार्रवाई कर राजस्व की वसूली बढ़ाने की कार्रवाई शुरू की जा रही है.
तीन साल में बढ़ा है 195 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य : वित्तीय वर्ष 2017-18 से वित्तीय वर्ष 2019-20 तक 195 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य बढ़ा है. विभागीय आंकड़ा के अनुसार 2017-18 में राजस्व वसूली का लक्ष्य 280 करोड़ निर्धारित था. वित्तीय वर्ष 2018-19 में राजस्व वसूली का लक्ष्य बढ़ाकर 355 करोड़ कर दिया गया. वहीं वित्तीय वर्ष 2019-20 में लक्ष्य 472 करोड़ किया गया है.

Next Article

Exit mobile version