इलेक्ट्रीशियन में राहुल व फीटर में शंभु अव्वल

बोकारो: सत्र 2013-15 के पहले सेमेस्टर के लिए आयोजित परीक्षा में चिकसिया स्थित ‘बोकारो प्राइवेट आइटीआइ’ के छात्रों ने शानदार सफलता अजिर्त की. संस्थान के राहुल कुमार तिवारी ने इलेक्ट्रीशियन में 90 प्रतिशत, फीटर में शंभुनाथ सिंह ने 81 प्रतिशत व वेल्डर में मो. सज्जद सौदागर ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान व शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 9:55 AM

बोकारो: सत्र 2013-15 के पहले सेमेस्टर के लिए आयोजित परीक्षा में चिकसिया स्थित ‘बोकारो प्राइवेट आइटीआइ’ के छात्रों ने शानदार सफलता अजिर्त की.

संस्थान के राहुल कुमार तिवारी ने इलेक्ट्रीशियन में 90 प्रतिशत, फीटर में शंभुनाथ सिंह ने 81 प्रतिशत व वेल्डर में मो. सज्जद सौदागर ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान व शहर का नाम रोशन किया है. संस्थान के सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. प्राचार्य जवाहर लाल शाह ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी है.

कड़ी मेहनत का परिणाम : संस्थान के निदेशक विनय कुमार सिंह ने कहा कि एनसीवीटी व डीजीइ एंड टी द्वारा 2013 में ही संस्थान को मान्यता मिली थी. बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित इस संस्था के ट्रस्टी मनोज चौधरी ने इस सफलता का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ अनुभवी शिक्षकों व संस्थान के सर्वश्रेष्ठ संसाधन को दिया.

Next Article

Exit mobile version