फुसरो : हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन की बैठक रविवार को जवाहर नगर डंपिंग में गुलेश्वर महतो की अध्यक्षता हुई. बैठक में एकजुटता के साथ ऑनरों ने ट्रांसपोर्टरों पर मनमानी का आरोप लगाया. अध्यक्ष मंटू नायक ने फेस लोडिंग के बदले स्टॉक लोडिंग व बेरमो छाई अनलोडिंग प्वाईंट के मामले को लेकर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल के सोमवार को बीएंडके जीएम से वार्ता की बात कही.
मौके पर अंशु राय, हैदर अली, रईस आलम, अशोक कुमार, मुन्ना कुमार, संजय सिंह, प्रदीप रवानी, मो जावेद, केसर जमाल, मो यूसुफ, प्रमोद यादव, सियाराम, अरुण कुमार, गुड्डू कुमार, राजीव सिंह, राजू खान, छोटू सिंह, प्रमोद साहू, अजीत सिंह, सुजीत सिंह, बबलू खान, छोटू साहू, पिंटू साहू आदि मौजूद थे.
