आकर्षण इन्फ्रा डेवलपर्स को नहीं दिया गया समय विस्तार

बोकारो : बोकारो स्टील ऑफिसर्स हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी की जेनरल बॉडी की बैठक रविवार को सेक्टर-04 स्थित भारत सेवा आश्रम में हुई. अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष एके सिंह ने की. अतिथियों का स्वागत नगीना प्रसाद महतो ने किया. बीपी राय ने सोसाइटी की गतिविधि पर प्रकाश डाला. आम सभा की बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 9:27 AM

बोकारो : बोकारो स्टील ऑफिसर्स हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी की जेनरल बॉडी की बैठक रविवार को सेक्टर-04 स्थित भारत सेवा आश्रम में हुई. अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष एके सिंह ने की. अतिथियों का स्वागत नगीना प्रसाद महतो ने किया. बीपी राय ने सोसाइटी की गतिविधि पर प्रकाश डाला.

आम सभा की बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडा को पढ़कर सुनाया गया. उस पर चर्चा की गयी. वित्तीय स्थिति ऑडिटेड एकाउंट को प्रस्तुत किया गया. आम सभा ने इसे पारित किया. सदस्यों को समय पर राशि भुगतान के लिए आग्रह किया गया. सोसाइटी में रह रहे लोगों को आवश्यक सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया.
आकर्षण इन्फ्रा डेवलपर्स को सोसाइटी निर्माण कार्य तीन वर्षों के लिए दिया गया था. लेकिन, दो बार समय विस्तार देने के बाद भी कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं रही. इस कारण सर्वसम्मति से आम सभा ने निर्णय लिया कि 31 दिसंबर 2019 को समाप्त कार्यादेश को आगे समय विस्तार नहीं दिया जायेगा.
साथ ही आकर्षण इन्फ्रा डेवलपर्स के रिस्क कॉस्ट पर दूसरे संवेदक को आवंटित कर कार्य निष्पादन किया जायेगा. संयुक्त नापी के बाद नये संवेदक के चयन की प्रक्रिया जल्द चालू कर ली जायेगी. उक्त प्रस्ताव आम सभा में ध्वनि मत से पारित किया गया. एके सिंह ने सोसाइटी में अप-टू-डेट सुविधा बहाल करने की बात कही.
ये थे उपस्थित : अंत में धन्यवाद ज्ञापन एचसी श्रीवास्तव ने दिया. निदेशक मंडल के सदस्य एके सिंह, नगीना प्रसाद महतो, बीपी राय, एचसी श्रीवास्तव, बी सिंह, अनिरूद्ध राम सहित सदस्य एचएन कुमार, मुन्ना पासवान, पीसी झा, आलोक प्रसाद, गोपाल दुबे, आरके सिंह, डीएन शर्मा, हीरालाल, हरिश पाल, धर्मेन्द्र कुमार, विजय प्रसाद, कैलाश प्रसाद सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version