बोकारो के अल्ट्रासाउंड जांच घर ऑनलाइन रिपोर्टिंग में सुस्त
14 जांच घरों के नवीकरण के लिए डीसी से अनुशंसा दो को एडवाइजरी कमेटी ने जारी किया निबंधन बोकारो : पीसी एंड पीएनडीटी (प्री-कंसेप्शन एंड प्री-नैटल डाइग्नोस्टिक टेकनिक्स) एक्ट के तहत सरकारी आदेश के आलोक में कुछ ही जांच घर ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर रहे हैं. शेष जांच घरों की सुस्ती पर आदेश का कोई असर […]
14 जांच घरों के नवीकरण के लिए डीसी से अनुशंसा
दो को एडवाइजरी कमेटी ने जारी किया निबंधन
बोकारो : पीसी एंड पीएनडीटी (प्री-कंसेप्शन एंड प्री-नैटल डाइग्नोस्टिक टेकनिक्स) एक्ट के तहत सरकारी आदेश के आलोक में कुछ ही जांच घर ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर रहे हैं. शेष जांच घरों की सुस्ती पर आदेश का कोई असर नहीं. जांच घरों के औचक निरीक्षण के लिए बनी टीम ने भी इस मामले में चुप्पी साध रखी है. कुछ जांच घरों की निबंधन तिथि खत्म होने के बाद अभी तक उन्होंने नवीकरण नहीं कराया है.
नवीकरण नहीं होने का कारण पीसी एंड पीएनडीटी एडवाइजरी कमेटी की समय पर बैठक नहीं होना माना जा रहा है. कई ऐसे जांच घरों के संचालक की मौत हो चुकी है. तो कुछ ने निबंधन निरस्त करने का विभाग को आवेदन दे रखा है. मंगलवार को एडवाइजरी कमेटी की बैठक में आवेदन के आधार पर 11 संस्थानों का निबंधन रद्द किया गया.मंगलवार को कैंप दो सीएस कार्यालय में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट की एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई.
सीएस डॉ एके पाठक की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में अल्ट्रा साउंड जांच घर के निबंधन, नवीकरण व निबंधन रद्द करने के लिए मिले आवेदन पर चर्चा की गयी. आवेदनों के आधार पर 14 संस्थानों के नवीकरण के लिए डीसी से अनुशंसा की गयी, जबकि 11 संस्थान का निबंधन रद्द किया गया. मौजूदा टीम को संस्थानों के औचक निरीक्षण का निर्देश दिया गया.