बोकारो जिला ट्रैक्टर एसो. की बैठक
जैनामोड़ : बोकारो जिला ट्रैक्टर एसोसिएशन की बैठक शनिवार को बांधडीह स्कूल मैदान में सुभाष चंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रशासन द्वारा बगैर सूचना के फिटनेस एवं रोड परमिट के नाम पर वसूली किये जाने के विरोध में संघ के सदस्यों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया. सुभाष चंद्र महतो ने बताया : […]
जैनामोड़ : बोकारो जिला ट्रैक्टर एसोसिएशन की बैठक शनिवार को बांधडीह स्कूल मैदान में सुभाष चंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रशासन द्वारा बगैर सूचना के फिटनेस एवं रोड परमिट के नाम पर वसूली किये जाने के विरोध में संघ के सदस्यों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया.
सुभाष चंद्र महतो ने बताया : बिना जानकारी दिये प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर मालिकों से फिटनेस व रोड परमिट की मांग की जा रही है. जबकि ट्रैक्टर परिचालन के लिए जिले में अबतक रोड परमिट की बात ट्रैक्टर मालिकों को किसी स्तर से नहीं बतायी गयी है. अगर यह सब कागज की मांग करते हैं, नहीं होने पर ट्रैक्टर मालिक के ऊपर मामला दर्ज कर दिया जाता है.
इस दौरान ट्रैक्टर एसोसिएशन संघ का गठन भी किया गया. इसमें संजय अग्रवाल को अध्यक्ष बैजनाथ गोराई को सचिव शत्रुघ्न मिश्रा को उपाध्यक्ष बनाया गया. मौके पर हीरालाल महतो, प्रमोद पांडेय, भुनेश्वर नायक, मनशु महतो, संतोष पाल, रवींद्र कुमार महतो, शशि आदि मौजूद थे.