बोकारो : अपर नगर आयुक्त के खिलाफ खोला मोर्चा

चास : चास नगर निगम के पार्षदों ने रविवार को अमृत पार्क फेज-1 में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. इस दौरान पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जम कर नारेबाजी की. धरना का नेतृत्व डिप्टी मेयर अविनाश कुमार ने किया. अपर नगर आयुक्त ने पार्षदों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2020 9:50 AM
चास : चास नगर निगम के पार्षदों ने रविवार को अमृत पार्क फेज-1 में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. इस दौरान पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जम कर नारेबाजी की. धरना का नेतृत्व डिप्टी मेयर अविनाश कुमार ने किया. अपर नगर आयुक्त ने पार्षदों से वार्ता कर धरना समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पार्षदों ने एक नहीं सुनी.
डिप्टी मेयर ने कहा कि अपर नगर आयुक्त ने उन्हें भी महत्व नहीं दिया. इसके खिलाफ पार्षदों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है. इनके कार्यकाल में मनमानी व भ्रष्टाचार चरम पर है. इन्हीं के आदेश पर चेक पोस्ट में एसीसी सीमेंट का होर्डिंग हटाया गया था. दो दिन के बाद वह होर्डिंग दुबारा लगा दिया गया. मामले में अपर नगर आयुक्त ने कहा कि सीआइएसएफ व नगर प्रबंधक की क्या वार्ता हुई, इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है. अगर पार्षदों को मेरी कार्यशैली से परेशानी है तो मैं यहां से स्थानांतरण कर दूसरी जगह जाना पसंद करूंगा.
क्या है मामला
चास नगर निगम के नगर प्रबंधक सब्बीर आलम रविवार को अमृत पार्क फेज-1 व 2 में स्वच्छता एप डाउनलोड कराने पहुंचे थे. इस दौरान फेज-2 में प्रवेश करने का प्रयास किया. लेकिन पहले से यहां पिकनिक कर रहे सीआइएसएफ के जवानों ने नगर प्रबंधक को अंदर नहीं जाने दिया.
इसकी सूचना उन्होंने डिप्टी मेयर को दी. श्री कुमार मौके पर पहुंचे और सीआइएसएफ जवानों से पूछताछ की. पार्क में पिकनिक मनाने का लिखित आदेश दिखाने को कहा. जवानों ने कहा कि लिखित आदेश नहीं है. अपर नगर आयुक्त के मौखिक आदेश पर पिकनिक किया जा रहा है. मामले की सूचना अपर नगर आयुक्त को मोबाइल पर दी गयी. लेकिन श्री झा दूसरी जगह में व्यस्त रहने के कारण अमृत पार्क समय पर नहीं पहुंचे. इससे आक्रोशित होकर पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त के खिलाफ धरना पर बैठ गये.

Next Article

Exit mobile version