चास मु. थाना भेजे गये पुअनि जनार्दन हेंब्रम
बोकारो : बोकारो एसपी पी मुरूगन ने मंगलवार को जिला के आठ दारोगा और चार जमादारों का स्थानांतरण किया है. बोकारो थर्मल के पुअनि रामबिहारी प्रसाद को अभियोजन कोषांग, अभियोजन कोषांग के पुअनि राज शेखर सिंह को कंट्रोल रूम, पुलिस केंद्र के पुअनि कृष्ण कुमार राय को बोकारो थर्मल थाना, पुअनि विजय प्रताप सिंह को ओपी प्रभारी तेनुघाट, तेनुघाट ओपी प्रभारी यमुना चौधरी को सेक्टर चार थाना, पुलिस केंद्र के पुअनि जनार्दन हेंब्रम को चास मु. थाना, पुलिस केंद्र के पुअनि केशव कुमार चौधरी को चास थाना और पुलिस केंद्र के पुअनि नबी हसन खां को माराफारी थाना में पदस्थापित किया है.
वहीं, पेटरवार थाना के सअनि माधो टुडू को चास मु. थाना, चास मु. थाना के सअनि दिनेश कुमार को पेटरवार थाना में सीएनओ के रूप में, पुलिस केंद्र के सअनि अनिल कुमार सिंह-3 को भोजुडीह ओपी और चास मु. थाना के सअनि पंकज भारद्वाज को बेरमो थाना में पदस्थापित किया गया है.