दो माह में शुरू होगा ब्लड बैंक : सीएस

दो सदस्यीय टीम ने किया सदर अस्पताल के प्रस्तावितब्लड बैंक का निरीक्षण बोकारो : सदर अस्पताल में प्रस्तावित ब्लड बैंक की शुरुआत दो माह के अंदर हो जायेगी. दो सदस्यीय टीम (कोलकाता से अशोक कुमार व बोकारो तीन के ड्रग इंस्पेक्टर विकास कुमार) ने गुरुवार को ब्लड बैंक कक्ष का निरीक्षण पूरा कर लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 2:58 AM

दो सदस्यीय टीम ने किया

सदर अस्पताल के प्रस्तावितब्लड बैंक का निरीक्षण
बोकारो : सदर अस्पताल में प्रस्तावित ब्लड बैंक की शुरुआत दो माह के अंदर हो जायेगी. दो सदस्यीय टीम (कोलकाता से अशोक कुमार व बोकारो तीन के ड्रग इंस्पेक्टर विकास कुमार) ने गुरुवार को ब्लड बैंक कक्ष का निरीक्षण पूरा कर लिया है. सभी जरूरी कागजातों की जांच दोबारा की गयी है. जांच दल अपनी रिपोर्ट सरकार को भेजेगी. जरूरी होने पर बची हुई कागजी कार्रवाई पूरी की जायेगी. यह जानकारी सीएस डॉ एके पाठक ने ‘प्रभात खबर’ को दी.
डॉ पाठक ने कहा : निरीक्षण दल का आखिरी निरीक्षण है. दल ने ब्लड बैंक में काम करने वाले मानव संसाधन की सूची बना ली है. इसमें चिकित्सक, लैब तकनीशियन, एएनएम सहित अन्य कर्मचारियों की पदस्थापना की बात कही है. निर्देश के बाद सभी कर्मचारियों की पदस्थापना कर ली जायेगी. दो माह के अंदर ही अस्पताल में दाखिल मरीज व जरूरतमंदों को ब्लड मिलने लगेगा.

Next Article

Exit mobile version