जिला परिषद के खाते से 1.94 लाख की अवैध निकासी

बोकारो : जिला परिषद के बैंक खाता से दो फर्जी चेक के माध्यम से 1.94 लाख रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अशोक कुमार झा ने बीएस सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने कहा है कि जिला परिषद का बैंक खाता बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2020 2:23 AM

बोकारो : जिला परिषद के बैंक खाता से दो फर्जी चेक के माध्यम से 1.94 लाख रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अशोक कुमार झा ने बीएस सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सूचक ने कहा है कि जिला परिषद का बैंक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में है. उक्त खाता से चेक के माध्यम से 07 जनवरी से 16 जनवरी के बीच फर्जी चेक के माध्यम से 1.94 लाख रुपये की निकासी की गयी है. पुन: चेक आने पर बैंक ने इसकी सूचना जिला परिषद कार्यालय को दी. जानकारी के अनुसार खाते से निकासी मुंबई से हुई है.

जिस चेक से निकासी हुई है, उस पर पूर्व एग्जिक्यूटिव अॉफिसर कनक लता एक्का का हस्ताक्षर है. चेक दिसंबर माह में निर्गत किया गया है. जबकि कनक लता का स्थानांतरण पूर्व में ही हो गया था. बताते चलें कि जिला परिषद द्वारा चेक से निकासी करने के लिए संयुक्त हस्ताक्षर होना चाहिए. इस दो चेक पर मात्र एक ही हस्ताक्षर है.

श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का जन्मोत्सव कल

बोकारो : श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 132वां जन्म महोत्सव समारोह 19 जनवरी को सेक्टर-8 स्थित कालीबाड़ी परिसर में मनाया जायेगा. इस दौरान भव्य अनुष्ठान होगा. यह जानकारी शुक्रवार को आयोजक समिति के सदस्य ने दी.

Next Article

Exit mobile version