सबको बचाना अपने बचना उसको ही तू धर्म समझना
बोकारो : सबको बचाना अपने बचना…उसको ही तू धर्म समझना… टका पराया मानुष अपना शक्ति भर मानुष धरना… श्री श्रीठाकुर के इस संदेश के साथ रविवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्रजी का 132वां जन्मोत्सव श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया. जन्मोत्सव कार्यक्रम सेक्टर-08 स्थित कालीबाड़ी में हुआ. यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से […]
बोकारो : सबको बचाना अपने बचना…उसको ही तू धर्म समझना… टका पराया मानुष अपना शक्ति भर मानुष धरना… श्री श्रीठाकुर के इस संदेश के साथ रविवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्रजी का 132वां जन्मोत्सव श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया. जन्मोत्सव कार्यक्रम सेक्टर-08 स्थित कालीबाड़ी में हुआ. यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से लेकर देर शाम तक कई तरह का कार्यक्रम हुआ.
इसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. जन्मोत्सव कार्यक्रम सुबह उषा कीर्तन के साथ शुरू हुआ. उसके बाद समवेत प्रार्थना व धर्म ग्रंथ पाठ, भजन कीर्तन, श्री श्रीठाकुर भोग, शोभा यात्रा आदि का आयोजन किया गया. दोपहर में ‘युग समस्या के समाधान में श्री ठाकुर जी की दिव्य जीवनी व भाव धारा’ विषयक धर्म सभा हुई. उसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ. अपराह्न में ‘समाज गठन में मातृ भूमिका’ विषयक मातृ सम्मेलन हुआ. शाम में समवेत प्रार्थना, प्रसाद वितरण हुआ.
150 नये श्रद्धालुओं ने दीक्षा ग्रहण की : कार्यक्रम में 150 नये श्रद्धालुओं ने दीक्षा ग्रहण की. कालीकांत कर्ण (देवघर) ने श्रीश्री ठाकुर के संदेश पर व्याख्यान दिया.
कहा : सतनाम मनन करो और सत्संग का आश्रय ग्रहण करो. मौके पर आनंदमय साहू, राधेश्याम सिन्हा, केकेएल दास, होपेन हेंब्रम, सतीश चंद्र सिन्हा, विश्वराज आनंद, अविनाश, आशिष, मलय परेपरा, सुबोध चक्रवर्ती, प्रदीप, विमल मल्लिक, शालीग्राम सिंह आदि मौजूद थे.