सिटी सेंटर : मल्टी डायग्नोस्टिक की अल्ट्रासाउंड मशीन सील
जांच घर की जांच में बोकारो पहुंची पीसी एंड पीएनडीटी टीम बोकारो : सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित मल्टी डायग्नोस्टिक सेंटर की अल्ट्रासाउंड मशीन को सोमवार को सील कर दिया गया. पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट की टीम को अल्ट्रासाउंड जांच से जुड़ा दो साल का रिकार्ड जांच घर में नहीं मिला. टीम ने इसे भारी […]
जांच घर की जांच में बोकारो पहुंची पीसी एंड पीएनडीटी टीम
बोकारो : सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित मल्टी डायग्नोस्टिक सेंटर की अल्ट्रासाउंड मशीन को सोमवार को सील कर दिया गया. पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट की टीम को अल्ट्रासाउंड जांच से जुड़ा दो साल का रिकार्ड जांच घर में नहीं मिला.
टीम ने इसे भारी गड़बड़ी मानते हुए मशीन को ऑन स्पॉट सील कर दिया. टीम को सेंटर के पास केवल चार माह का ही रिकार्ड मिला. टीम नोडल पदाधिकारी रफत फरजाना, सेंट्रल से आये तीन चिकित्सक, बोकारो के सिविल सर्जन डॉ एके पाठक, डीडीएम बोकारो कुमारी कंचन शामिल थे.सोमवार को पीसी एंड पीेनडीटी एक्ट की चार सदस्यीय सेंट्रल टीम बोकारो पहुंची.
टीम का नेतृत्व एक्ट की नोडल पदाधिकारी रफत फरजाना ने किया. सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित मल्टी डायग्नोस्टिक सेंटर में टीम पूरे तीन घंटे तक रही. सेंटर में चलने वाले अल्ट्रा साउंड मशीन से जुडे एक-एक कागजातों की बारिकी से जांच की. इसमें काफी गड़बड़ी मिली. टीम ने सोनोलॉजिस्ट चिकित्सक की डिग्री सहित मरीजों के होने वाले अल्ट्रा साउंड जांच को भी विस्तार से देखा.