बीजीएच सहित कई नर्सिंग होम का किया निरीक्षण
बोकारो : डीसी मुकेश कुमार द्वारा गठित बायो मेडिकल वेस्ट निरीक्षण दल ने मंगलवार को बीजीएच सहित आधा दर्जन नर्सिंग होम और निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. दल का नेतृत्व एसडीओ शशि प्रसाद सिंह कर रहे थे. दल को बीजीएच का इंसिनरेटर दुरुस्त मिला. सेग्रीगेशन भी कार्य करते दिखा. दल ने इसकी तकनीकी जांच […]
बोकारो : डीसी मुकेश कुमार द्वारा गठित बायो मेडिकल वेस्ट निरीक्षण दल ने मंगलवार को बीजीएच सहित आधा दर्जन नर्सिंग होम और निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. दल का नेतृत्व एसडीओ शशि प्रसाद सिंह कर रहे थे. दल को बीजीएच का इंसिनरेटर दुरुस्त मिला. सेग्रीगेशन भी कार्य करते दिखा. दल ने इसकी तकनीकी जांच सदर अस्पताल के डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद से भी करायी.
निरीक्षण दल में मजिस्ट्रेट मनीषा वत्स, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, हेल्थ डीडीएम कुमारी कंचन शामिल थे. दल ने सेक्टर चार स्थित साईं अस्पताल, वृंदावन नर्सिंग होम, भारत अस्पताल व को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित चेस्ट अस्पताल का भी निरीक्षण किया. चेस्ट अस्पतालमें जहां-तहां रखे बायो कचरा कोदेख कर दल के सदस्यों ने नाराजगी जतायी. निरीक्षण दल रिपोर्ट डीसी को सौंपेगा.