ईंट भट्ठा मालिकों का मिलन समारोह

जैनामोड़ : फिस्क चिमनी ईंट निर्माता संघ की ओर से वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को गरगा डैम में किया गया. संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र महतो ने कहा कि वर्तमान में चिमनी मालिक कई चुनौतियों से गुजर रहे हैं.... पूर्व में संघ द्वारा सरकार के समक्ष कई मांगे रखी गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2020 2:36 AM

जैनामोड़ : फिस्क चिमनी ईंट निर्माता संघ की ओर से वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को गरगा डैम में किया गया. संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र महतो ने कहा कि वर्तमान में चिमनी मालिक कई चुनौतियों से गुजर रहे हैं.

पूर्व में संघ द्वारा सरकार के समक्ष कई मांगे रखी गयी, जो विचाराधीन है. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने कहा कि अभी तक भट्ठा मालिक खुले बाजार से अधिक मूल्य पर कोयला प्राप्त करते हैं. ईंट भट्ठों में प्रदूषण न हो, इसके लिए युद्धस्तर पर प्रयास हो रहा है और इसमें सफलता भी मिली है.

माैके पर सचिव हीरालाल महतो, योगेंद्र प्रसाद, काका रमाकांत महतो, सुनील कुमार महतो, अवधेश कुमार, गौरव, राज किशोर महतो, ताजुद्दीन शाह, पंचानन महतो, छत्रधारी महतो, नंदलाल महतो, रामलाल महतो, नारायण महतो, अमूल्य कुमार, सुरज कुमार, मनोज सिंह, पारस साव आदि मौजूद थे.