382 कर्मियों को दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार

55 अधिशासी व 327 अनधिशासी सम्मानित... बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में 25 सालों की सेवा दे चुके 382 इस्पातकर्मियों को गुरुवार को आयोजित दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया. मानव संसाधन विकास के प्रेक्षागृह में आयोजित इस समारोह में बीएसएल के कार्यकारी सीइओ डॉ एके सिंह, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) मुकुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2020 2:06 AM

55 अधिशासी व 327 अनधिशासी सम्मानित

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में 25 सालों की सेवा दे चुके 382 इस्पातकर्मियों को गुरुवार को आयोजित दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया. मानव संसाधन विकास के प्रेक्षागृह में आयोजित इस समारोह में बीएसएल के कार्यकारी सीइओ डॉ एके सिंह, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) मुकुल प्रसाद, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वीके पांडेय, अधिशासी निदेशक (परिचालन) अतनु भौमिक, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) डीके साहा, मुख्य महाप्रबंधकगण, अन्य वरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) पवन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. समारोह की महत्ता पर प्रकाश डाला. कार्यकारी सीइओ डॉ सिंह ने बीएसएल के बेहतर प्रदर्शन में अनुभवी इस्पात कर्मियों के योगदान की सराहना की. उन्हें संयंत्र को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने का आह्वान किया.
उपस्थित सभी उच्च अधिकारियों ने भी कर्मियों के योगदान की सराहना की. समारोह के दौरान 55 अधिशासी व 327 अनधिशासियों को दीर्घ कालिक सेवा प्रमाण पत्र व उपहार अतिथियों ने दिया. संचालन प्रबंधक (कार्मिक) डॉ नंदा प्रियदर्शनी ने किया.