अलग राज्य के गठन का उद्देश्य पूरा करेंगे : हेमंत

कार्यक्रम में जुटे विभिन्न जिलाें से मसीही बोकारो : झारखंड राज्य का निर्माण जिस उद्देश्य के लिए किया गया है, उसे पूरा किया जायेगा. गरीबों तक सरकार की नजर रहेगी, ताकि युवाओं की जरूरत पूरी हो सके. ये बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. इसके पहले शुक्रवार को सेक्टर 12 में जीसस काॅल्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2020 2:45 AM

कार्यक्रम में जुटे विभिन्न जिलाें से मसीही

बोकारो : झारखंड राज्य का निर्माण जिस उद्देश्य के लिए किया गया है, उसे पूरा किया जायेगा. गरीबों तक सरकार की नजर रहेगी, ताकि युवाओं की जरूरत पूरी हो सके. ये बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही.

इसके पहले शुक्रवार को सेक्टर 12 में जीसस काॅल्स झारखंड प्रार्थना महोत्सव-बोकारो की शुरुआत हुई. श्री सोरेन ने बतौर मुख्य अतिथि महोत्सव का उद्घाटन किया. कहा : भौतिकवादी दुनिया में हर इनसान के पास सबकुछ मौजूद है. लेकिन शांति के अभाव में लोगों को भटकाव का सामना करना पड़ रहा है.

श्री सोरेन ने कहा : शांति, अमन-चैन बाजार में मिलने वाली वस्तु नहीं है. इसके लिए प्रभु को याद करना ही होगा. प्रभु के विचार के साथ चलना होगा. प्रभु के आदर्श के साथ बंधना होगा. बिना इस पद्धति को अपनाये शांति की कामना करने से लाभ नहीं होने वाला.

श्री सोरेन ने कहा : प्रवचनकर्ता पॉल दिनाकरण की कई सभा में शरीक हुआ हूं. इनकी सभा में बहुत भीड़ होती है. दावे के साथ कहा जा सकता है कि इनकी सभा में आने का लाभ होता है. जो लोग यहां आये हैं, उनको अहसास होगा कि अगर यहां नहीं आते तो नुकसान होता.श्री सोरेन ने इस दौरान बोकारो में बिताये पल को भी याद किया. कहा : यहां गुल्ली-डंडा खेलने से लेकर साइकिल तक चलायी है. बोकारो से पुराना संबंध है.

गर्व की बात है कि जहां जीवन की शुरुआत की, वहां जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में खड़ा हूं. आसपास जरूर एक अदृश्य शक्ति होती है, जिसके बल पर जीवन चलता है. सफलतापूर्वक मंजिल को पाया जा सकता है. समाज में मजबूत विचार के साथ जीने के लिए प्रार्थना सभा की बात फायदेमंद होगी.

Next Article

Exit mobile version