केरल भ्रमण कर लौटे पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा- अद्भुत है केरल की पंचायती राज व्यवस्था
दीपक सवाल, कसमार पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम संगठनों की दीदियों ने सोमवार को जैनामोड़ स्थित प्रदान संस्था में परिचर्चा सह प्रेस वार्ता आयोजित कर केरल एवं पश्चिम बंगाल भ्रमण के अनुभवों को साझा किया. इस दौरान सदस्यों ने बताया कि केरल में पंचायती राज व्यवस्था अद्भुत है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आंगनबाड़ी, स्वरोजगार, राजस्व वसूली, अनुशासन […]
दीपक सवाल, कसमार
पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम संगठनों की दीदियों ने सोमवार को जैनामोड़ स्थित प्रदान संस्था में परिचर्चा सह प्रेस वार्ता आयोजित कर केरल एवं पश्चिम बंगाल भ्रमण के अनुभवों को साझा किया. इस दौरान सदस्यों ने बताया कि केरल में पंचायती राज व्यवस्था अद्भुत है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आंगनबाड़ी, स्वरोजगार, राजस्व वसूली, अनुशासन हर मामले में केरल की पंचायतें मिशाल हैं. वहां से काफी कुछ सीखने को मिला.
बताया : पांच दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत मुख्यतः केरल के त्रिस्सुर जिला स्थित नरकरा पंचायत का भ्रमण कराया गया. पंचायतें पूरी तरह से व्यवस्थित होकर कार्य करती हैं. वहां का पंचायत प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं. भ्रमण दल में गये कसमार प्रखंड की मुरहुलसुदी पंचायत के मुखिया पटेलराम महतो ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों में छोटी-छोटी उम्र में ही काम करने की आदत डाली जाती है. शिष्टाचार पर अलग से कक्षा चलती है. कृषि व्यवस्था भी काफी विकसित है.
बताया : पंचायतों को राजस्व वसूली का अधिकार मिला हुआ है. एक-एक पंचायत में आठ-आठ करोड़ का फंड उपलब्ध है. रामकिशुन महतो ने बताया कि वहां महिला समूह पंचायतों के साथ मिलकर कार्य करती हैं. इसके कारण भी विकास अधिक हो पा रहा है. सदस्यों ने कहा कि वे संस्था के साथ मिलकर केरल मॉडल के अनुरुप अपने पंचायतों का विकास करेंगे.
प्रदान संस्था की कोर्डिनेटर जयश्री एवं टीम कोर्डिनेटर सौरभ दत्ता ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) एवं समुदाय आधारित संगठनों (सीबीओ) के बीच पारंपरिक समझ व साझेदारी विकसित कर समुदाय के वंचित परिवारों तक सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों एवं योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा सकती है.
इसके लिए इंडिगो रिच एवं मिशन समृद्धि के सहयोग से प्रदान संस्था ने बोकारो जिले के जरीडीह, कसमार एवं पेटरवार प्रखंड की कुल नौ पंचायतों के साथ कार्य करने के लिए एक साल का करार किया है. इस दौरान नागरिकों के कर्तव्यों एवं अधिकारों जैसे विषयों के लिए नागरिक साक्षरता तथा पंचायत सशक्तिकरण आयोजित किये जा रहे हैं. जरीडीह प्रखंड की अरालडीह, अराजू व भस्की, कसमार प्रखंड की मुरहुलसुदी व दुर्गापुर तथा पेटरवार प्रखंड की सदमाकला, पतकी, दारिद व उत्तासारा पंचायत का चयन किया गया है.
मौके पर दुर्गापुर मुखिया सरिता देवी, भीम कुमार महतो, परमेश्वर महतो, अंजू देवी, गायत्री देवी, पंचानन महतो, सनातन महतो, आभा, जुबा, आकांक्षा, विजय ठाकुर, आलोक, पीयूष, सौरभ आदि मौजूद थे.