बीएसएल ने जल दर बढ़ायी
-अवैध कनेक्शन वाले की खैर नहीं-नहीं दिया फाइन तो रद्द होगा करारबोकारोः बीएसएल ने बिजली के बाद प्राइवेट यूजर्स के लिए पानी का दर बढ़ा दिया है. साथ ही कई ऐसे संशोधन भी किये गये हैं, जिसके बाद प्राइवेट यूजर्स का खर्च बढ़ जायेगा. जिन प्लॉटधारियों ने पानी का अवैध कनेक्शन ले रखा है, पड़ताल […]
-अवैध कनेक्शन वाले की खैर नहीं
-नहीं दिया फाइन तो रद्द होगा करार
बोकारोः बीएसएल ने बिजली के बाद प्राइवेट यूजर्स के लिए पानी का दर बढ़ा दिया है. साथ ही कई ऐसे संशोधन भी किये गये हैं, जिसके बाद प्राइवेट यूजर्स का खर्च बढ़ जायेगा.
जिन प्लॉटधारियों ने पानी का अवैध कनेक्शन ले रखा है, पड़ताल में पकड़े जाने पर 20 हजार रुपया जुर्माना या पाइप की मोटाई के हिसाब से जब से प्लॉट आवंटित हुआ है तब से अब तक आज की दर से राशि वसूल की जायेगी. यदि राशि 20 हजार से कम हुई तो प्लॉटधारी को पैनॉल्टी में पूरे 20 हजार रुपये देने पड़ेंगे.
अगर प्लॉटधारी इन दोनों बात से इनकार करते हैं तो बीएसएल उनसे करार खत्म भी कर सकता है.
(सुनील तिवारी)