बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला युवक दोषी करार
बोकारो : तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले सेक्टर नौ सी, स्ट्रीट संख्या 28 निवासी विक्की कुमारउर्फ विक्की चौधरी (29 वर्ष) को स्थानीय न्यायालय ने सोमवार को दोषी करार दिया है. सजा एक फरवरी को सुनाई जायेगी.मामले की सुनवाई पोक्सो न्यायालय के विशेष न्यायाधीश सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम रंजीत […]
बोकारो : तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले सेक्टर नौ सी, स्ट्रीट संख्या 28 निवासी विक्की कुमारउर्फ विक्की चौधरी (29 वर्ष) को स्थानीय न्यायालय ने सोमवार को दोषी करार दिया है. सजा एक फरवरी को सुनाई जायेगी.मामले की सुनवाई पोक्सो न्यायालय के विशेष न्यायाधीश सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम रंजीत कुमार की अदालत में पोक्सो कांड संख्या 63/19 व हरला थाना कांड संख्या 76/19 के तहत हो रही है. सरकार के तरफ से विशेष लोक अभियोजक संजय कुमार झा ने पक्ष रखा.
बच्ची की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. 29 मई 2019 को शाम के समय बच्ची अपने आवास के बाहर खेलने के दौरान अचानक गायब हो गयी. उसकी मां और अन्य महिलाएं आस-पड़ोस में उसे खोजने लगी. पास के ही एक ब्लॉक के सीढ़ी घर में बच्ची नग्न अवस्था में मिली. युवक दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था. अन्य महिलाओं के सहयोग से युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया था.