Advertisement
गुणवत्ता विषय पर आयोजित स्पर्द्धा के विजेता पुरस्कृत
बिजनेस एक्सेलेंस विभाग की ओर से किया गया आयोजन चार वरिष्ठ अधिकारियों के दल ने किया मूल्यांकन बोकारो : बीएसएल में आयोजित निबंध व नारा प्रतियोगिता के विजेताओं को बुधवार को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन बीएसएल के बिजनेस एक्सेलेंस विभाग की ओर से गुणवत्ता विषय पर किया गया था. प्रतियोगिता हिन्दी व अंग्रेजी […]
बिजनेस एक्सेलेंस विभाग की ओर से किया गया आयोजन
चार वरिष्ठ अधिकारियों के दल ने किया मूल्यांकन
बोकारो : बीएसएल में आयोजित निबंध व नारा प्रतियोगिता के विजेताओं को बुधवार को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन बीएसएल के बिजनेस एक्सेलेंस विभाग की ओर से गुणवत्ता विषय पर किया गया था. प्रतियोगिता हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में हुई. विजेताओं को बुधवार को बीएसएल के सीइओ आरसी श्रीवास्तव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
संगठनात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करने व गुणवत्ता के महत्व को सुदृढ़ करने के लिए बीएसएल के अधिकारियों व कर्मियों के लिए संयंत्र में बिजनेस एक्सेलेंस विभाग की ओर से ‘गुणवत्ता सभी की जिम्मेदारी है’ विषय पर निबंध व नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन बोकारो स्टील प्लांट के चार वरिष्ठ अधिकारियों के दल की ओर से किया गया.
ये थे उपस्थित : निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एके सिंह, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) आर कुशवाहा, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वीके पांडेय, अधिशासी निदेशक (परिचालन) अतनु भौमिक, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) डीके साहा, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, वरीय अधिकारी व प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement