मधुपुर निवासी वीणा से 6500 रुपये साइबर की ठगी

देवघर :मधुपुर थाना क्षेत्र के बेलपाड़ा निवासी वीणा कुमारी से अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर गिफ्ट का झांसा देकर लिंक को क्लिक करने के नाम पर दो बार में 6499 रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में वीणा कुमारी ने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2020 3:06 AM

देवघर :मधुपुर थाना क्षेत्र के बेलपाड़ा निवासी वीणा कुमारी से अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर गिफ्ट का झांसा देकर लिंक को क्लिक करने के नाम पर दो बार में 6499 रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में वीणा कुमारी ने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि दो दिन पूर्व उनके मोबाइल पर अज्ञात कॉल आया.खुद को पे-फोन अधिकारी बताकर अज्ञात मोबाइल धारक ने उसे कॉल किया और गिफ्ट के तौर पर उनके खाते में 4,999 रुपये भेज दिये जाने का झांसा देकर बैंक से जुड़ी सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर ली.

उसके झांसे में फंसकर वीणा कुमारी ने उन्हें सब कुछ बता दिया. इस बीच उसने भुक्तभोगी के मोबाइल पर नोटिफेकिशन भेजकर लिंक करने की सलाह दी. लिंक करते ही उनके खाते से पहले 4,999 और तुरंत बाद 1,500 रुपये उसके खाते से निकासी हो जाने का मैसेज आया. इसके बाद साइबर ठग ने फोन कट कर दिया. मामले में ठगी की शिकार होने के बाद भुक्तभोगी साइबर थाना पहुंच कर शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की.

Next Article

Exit mobile version