2020 में प्रोडक्शन व प्रोफिट पर रहेगा जोर

बीएसएल को बाजार में सुदृढ़ता व बेहतर मुनाफा मिलेगा बोकारो : एसएमएस-1 कास्टर से उत्पादन…सीआरएम-3 के पीएलटीसीएम से क्षमता अनुरूप उत्पादन…परियोजनाओं का सामयिक संपादन…कार्यस्थल पर सुरक्षा…शून्य दुर्घटना का लक्ष्य… वर्ष 2020 में बोकारो स्टील प्लांट की यही सर्वोच्च प्राथमिकता है. वर्ष 2019 में बोकारो स्टील प्लांट ने इस्पात उद्योग की सभी चुनौतियों का दृढ़तापूर्वक सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2020 1:27 AM

बीएसएल को बाजार में सुदृढ़ता व बेहतर मुनाफा मिलेगा

बोकारो : एसएमएस-1 कास्टर से उत्पादन…सीआरएम-3 के पीएलटीसीएम से क्षमता अनुरूप उत्पादन…परियोजनाओं का सामयिक संपादन…कार्यस्थल पर सुरक्षा…शून्य दुर्घटना का लक्ष्य… वर्ष 2020 में बोकारो स्टील प्लांट की यही सर्वोच्च प्राथमिकता है. वर्ष 2019 में बोकारो स्टील प्लांट ने इस्पात उद्योग की सभी चुनौतियों का दृढ़तापूर्वक सामना किया. उत्पादन में कई नये कीर्तिमान बनाये.
2020 में अवसरों का अधिकाधिक लाभ : 2020 में अवसरों का अधिकाधिक लाभ उठाने का ब्लू प्रिंट बीएसएल प्रबंधन ने तैयार कर लिया है. चालू वित्तीय वर्ष की शेष अवधि में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर संयंत्र को पुन: ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश में बीएसएल कर्मी व अधिकारी जुटे है. वर्ष 2020 की शुरुआत बीएसएल प्रबंधन ने ब्लास्ट फर्नेस-1 को परिचालन में लाकर की है. ब्लास्ट फर्नेस-1 में आंतरिक संसाधनों से सीडीआइ का प्रतिष्ठापन भी किया गया है. इससे उत्पादन में वृद्धि होगी.
उत्पादन बढ़ाने के साथ मुनाफा भी कमाना : 2020 में चार फर्नेस परिचालन के साथ अब हॉट मेटल उत्पादन में बढ़ोतरी होगी. सीआरएम-3 के हॉट डिप गैल्वेनाइज़िंग लाइन से नियमित उत्पादन की पहल भी की गयी है, जिससे बीएसएल को बाजार में सुदृढ़ता व बेहतर मुनाफा मिलेगा. इसके अलावा 2020 की शुरुआत में एचआरसीएफ विभाग में स्कल यार्ड की सुविधा जोड़ी गयी है, जिससे एचआर क्वाइल के डिस्पैच में वृद्धि भी होगी. मतलब, 2020 में उत्पादन बढ़ाने के साथ मुनाफा भी कमाना है.

Next Article

Exit mobile version