16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro Steel Plant : 13 साल का इंतजार खत्म, तीन फरवरी से मिलेगा पेंशन

सुनील तिवारी, बोकारो बीएसएल सहित विभिन्न इकाईयों से रिटायर हो चुके कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए खुशखबरी है. पेंशन का भुगतान तीन फरवरी से शुरू होगा. पेंशन फंड में सेल प्रबंधन ने अब तक 250 करोड़ रुपये का अंशदान किया है. पेंशन फंड में सेल ने एक जनवरी 2020 को 50 करोड़ व 31 जनवरी […]

सुनील तिवारी, बोकारो

बीएसएल सहित विभिन्न इकाईयों से रिटायर हो चुके कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए खुशखबरी है. पेंशन का भुगतान तीन फरवरी से शुरू होगा. पेंशन फंड में सेल प्रबंधन ने अब तक 250 करोड़ रुपये का अंशदान किया है. पेंशन फंड में सेल ने एक जनवरी 2020 को 50 करोड़ व 31 जनवरी 2020 को 200 करोड़ जमा किया. इस कारण 13 साल के बाद अंतत: तीन फरवरी से कर्मचारियों व अधिकारियों को पेंशन मिलना शुरू हो जायेगा.

पेंशन का लाभ अधिकारियों को 2007 व कर्मियों को 2012 से मिलेगा. पेंशन योजना में अधिकारियों को एक जनवरी 2007 से 31 मार्च 2015 तक बेसिक व डीए का नौ प्रतिशत व एक जनवरी 2012 से 31 मार्च 2015 तक कर्मचारियों को बेसिक व डीए का छह प्रतिशत मिलेगा. पेंशन भुगतान की खबर लगते ही बीएसएल अधिकारियों व कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे. मार्च 2016 तक जो कर्मचारी-अधिकारी रिटायर हुए हैं, उन्हें पहले चरण में इसका लाभ मिलेगा.

पेंशन स्कीम को 23 नवंबर 2016, 08 दिसंबर 2016, 23 दिसंबर 2016 को सेल बोर्ड में प्रस्तुत किया गया. अंततः नौ फरवरी 2017 को सेल बोर्ड ने इसे अनुमोदित किया. सेल बोर्ड ने वर्ष 2015-16 में कंपनी की वित्तीय स्थिति को देखते हुए पेंशन स्कीम पर एफोर्डेबिलिटी शर्ते लगाते हुए अधिकारियों की पेंशन मद में वर्ष 2015-16 के लिए बेसिक व डीए का तीन प्रतिशत व कर्मियों को बेसिक व डीए का दो प्रतिशत देने का प्रस्ताव दिया था.

एके सिंह, अध्यक्ष-बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन ने कहा कि बोसा ने कंपनी की स्थिति व सेवानिवृत्त कार्मिकों के अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए संघर्ष किया. सेल प्रबंधन से आग्रह कर प्रथम अंशदान 50 करोड़ रुपये व द्वितीय अंशदान 200 करोड़ रुपये सेल पेंशन मद में सुनिश्चित कर इस पेंशन योजना को जीवंत किया. परिणाम सामने है. तीन फरवरी से पेंशन का भुगतान शुरू होगा. 13 साल का इंतजार समाप्त होने जा रहा है. सेल पेंशन योजना के क्रियान्वयन से बीएसएल सहित सेल के हजारों पूर्व अधिकारी व कर्मी लाभान्वित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें