एलआइसी में आज होगी एक घंटे की सांकेतिक हड़ताल

एलआइसी का आइपीओ शेयर बाजार में लाने का विरोध बोकारो : भारतीय जीवन बीमा निगम के बोकारो स्थित तीन शाखा में मंगलवार को एक घंटे की सांकेतिक हड़ताल होगी. हड़ताल बजट में एलआइसी के आइपीओ को शेयर बाजार में लाने यानी की सरकारी हिस्सेदारी को कम करने की घोषणा के विरोध में की जायेगी. सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 12:33 AM

एलआइसी का आइपीओ शेयर बाजार में लाने का विरोध

बोकारो : भारतीय जीवन बीमा निगम के बोकारो स्थित तीन शाखा में मंगलवार को एक घंटे की सांकेतिक हड़ताल होगी. हड़ताल बजट में एलआइसी के आइपीओ को शेयर बाजार में लाने यानी की सरकारी हिस्सेदारी को कम करने की घोषणा के विरोध में की जायेगी. सोमवार को तीनों शाखा में फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया गया.
शाखा दो में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दिलीप कुमार झा ने बताया : 1956 में राष्ट्रीयकृत होने के बाद से एलआइसी सरकार को हर साल डेविडेंट देती है. इस साल भी 2610 करोड़ रुपये का डेविडेंट दिया गया है. इसके अलावा पांच वर्षीय योजना के अंतगर्त आधारभूत जरूरत को पूरा करने के लिए भी हिस्सेदारी से ज्यादा खर्च की है.
बावजूद आइपीओ लाना गलत कदम है. श्री झा ने बताया : फैसले से आम लोगों की जमा पूंजी पर पुंजीपतियों की नजर लगेगी. रक्षा गारंटी पर असर होगा. सरकार के फैसले का विरोध एआइआइइए, क्लास वन फेडरेशन व एनएफआइएफडब्लूआइ जैसे संगठन कर रहे हैं. कहा : सरकार को फैसला वापस लेना होगा, अन्यथा संगठन सामूहिक हड़ताल करेंगे. मौके पर नारायण शर्मा, अजय कुमार, डीके सिंह, सीपी जायसवाल व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version