25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन हितैषी योजनाओं पर पहरेदारी लगाना बंद करे सरकार”

बोकारो विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर साधा निशाना बोकारो : बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने शुक्रवार को सेक्टर एक स्थित आवास में पत्रकारों से वार्ता की. श्री नारायण ने कहा : प्रदेश की जनता ने उम्मीद के साथ हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया था. लेकिन, सवा महीने में ही राज्य की स्थिति बिगड़ […]

बोकारो विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर साधा निशाना

बोकारो : बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने शुक्रवार को सेक्टर एक स्थित आवास में पत्रकारों से वार्ता की. श्री नारायण ने कहा : प्रदेश की जनता ने उम्मीद के साथ हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया था. लेकिन, सवा महीने में ही राज्य की स्थिति बिगड़ गयी है. विकास योजनाओं पर ग्रहण लग गया है.
मुख्य सचिव की ओर से डीसी को पत्र को अगले आदेश तक सभी विकास योजना को रोकने का निर्देश दिया गया है. जन हितैषी योजना को रोक दिया गया है. बोकारो विधानसभा में ही 500 करोड़ की योजना रोक दी गयी है. कहा : जन हितैषी योजना पर पहरेदारी लगाना सरकार को बंद करना चाहिए.
श्री नारायण ने बताया : पीडब्ल्यूडी विभाग की बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी से सिजुआ धाम सड़क, पांडेय पुल से तलगड़िया चौक वाली सड़क व आइटीआइ मोड़ से उकरीद मोड़ सड़क निर्माण व मरम्मती कार्य को रोक दिया गया है. वहीं आरइओ विभाग की हटिया मोड़ से कुंडौरी व संथालडीह से राजा टांड़ सड़क पर रोक लगा दी है. यह सभी योजना आम लोगों के लिए थी. वहीं फुदनीडीह सब स्टेशन, पिंड्राजोरा सब स्टेशन, भुइया द्वारिका सब स्टेशन के काम भी सरकार के निर्देश के बाद बंद हो गये हैं. श्री नारायण ने कहा : गोपालपुर व तेलीडीह पुल निर्माण कार्य भी निर्देश से प्रभावित हुआ है.
कहा : निर्देश से 100 करोड़ की जलापूर्ति योजना पर भी असर हुआ है. 52 करोड़ की हैसाबातु पेयजलापूर्ति योजना का 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है, वहीं 15 करोड़ की रानीपोखर भतुआ पेयजलापूर्ति योजना भी 25 प्रतिशत पूरी हो गयी है. साथ ही 35 करोड़ की पुपुनकी-राहरगोड़ा पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास हो चुका है. इन सभी काम को सरकार के निर्देश पर रोकना आम लोगों के साथ छलावा करने जैसा है. मौके पर संजय त्यागी, दिलीप श्रीवास्तव, मुकुल ओझा व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें