247 आर्म्स लाइसेंस रद्द अब तक एक भी जब्त नहीं
विधानसभ चुनाव के दौरान शस्त्र जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध हुई थी कार्रवाई बोकारो : विधानसभा चुनाव के दौरान उपायुक्त मुकेश कुमार ने चुनाव के दौरान अपना आर्म्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 247 आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिया था. लाइसेंस रद्द करने के बाद स्वत: वह हथियार अवैध हो […]
विधानसभ चुनाव के दौरान शस्त्र जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध हुई थी कार्रवाई
बोकारो : विधानसभा चुनाव के दौरान उपायुक्त मुकेश कुमार ने चुनाव के दौरान अपना आर्म्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 247 आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिया था. लाइसेंस रद्द करने के बाद स्वत: वह हथियार अवैध हो गया, लेकिन अब तक पुलिस रद्द किये गये लाइसेंस का एक भी आर्म्स जब्त नहीं कर सकी है.
क्या था डीसी का निर्देश : डीसी मुकेश कुमार ने विधानसभा चुनाव के दौरान निर्देश दिया था कि जिले में रहने वाले सभी लाइसेंसधारी अपना हथियार को संबंधित थाने अथवा शस्त्र दुकान में में जमा करा दें. अन्यथा उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. लाइसेंस रद्द होने के बाद ऐसे लोगों पर पुलिस अवैध हथियार को जब्त करने का निर्देश दिया था. डीसी के निर्देश के आलोक में लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई तो हुई, लेकिन अवैध हुए हथियार की जब्ती की कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है.
कई मृत व्यक्ति के लाइसेंस भी हुए है रद्द : डीसी ने कुल 247 आर्म्स लाइसेंस रद्द किये हैं. इसमें कई मृत व्यक्ति शामिल है. लाइसेंसधारी की मौत के बाद हथियार तो किसी दुकान में जमा है. लेकिन इसकी सूचना जिला प्रशासन के पास नहीं है. इसमें कई लोगों का लाइसेंस पर अंकित एड्रेस मिला ही नहीं है.