भव्य फिल्में बनाना चाहता हूं: नील
मुंबई: फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ से अदाकारी की दुनिया में कदम रखने वाले बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश का कहना है कि वह इसी तरह की फिल्में करना चाहते हैं. फिल्मों में अभिनय से पहले सहायक निदेशक के तौर पर काम कर चुके नील इन दिनों अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘पैदार’ की तैयारी में जुटे हैं.नील […]
मुंबई: फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ से अदाकारी की दुनिया में कदम रखने वाले बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश का कहना है कि वह इसी तरह की फिल्में करना चाहते हैं.
फिल्मों में अभिनय से पहले सहायक निदेशक के तौर पर काम कर चुके नील इन दिनों अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘पैदार’ की तैयारी में जुटे हैं.नील ने कहा, ‘‘अभिनय के अलावा मुझे फिल्में बनाना भी पसंद है, चाहे वह निर्माता के तौर पर हो या बतौर निर्देशक. फिल्म बनाने को लेकर हर किसी का अपना एक नजरिया होता है. मैं कुछ भव्य फिल्में बनाना चाहता हूं, जो काल्पनिक, लेकिन बेहद मनोरंजक हों.’’
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ‘दबंग’, ‘राउडी राठौर’, या ‘सिंघम’ जैसी फिल्म बनाना चाहते हैं, जिसमें नायकों को बेहद भव्य तरीके से पेश किया गया है.इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, भव्य फिल्मों के लिए हर किसी की परिभाष अलग है. मेरे लिए ‘जॉनी गद्दार जैसी फिल्में भव्य हैं.’’