रैयतों ने रोका गेल इंडिया का पाइप लाइन बिछाने का कार्य
कसमार : गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइप लाइन परियोजना के तहत कसमार प्रखंड के बेंदोटांड़ और सुरजूडीह में गैस पाइप लाइन का कार्य रैयतों ने रविवार को रोक दिया. इस बीच रैयतों व गेल कंपनी के कर्मियों के बीच बहस हुई. इसके बाद झामुमो नेता शेरे आलम समेत अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में […]
कसमार : गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइप लाइन परियोजना के तहत कसमार प्रखंड के बेंदोटांड़ और सुरजूडीह में गैस पाइप लाइन का कार्य रैयतों ने रविवार को रोक दिया. इस बीच रैयतों व गेल कंपनी के कर्मियों के बीच बहस हुई. इसके बाद झामुमो नेता शेरे आलम समेत अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में वार्ता हुई.
इसमें काम रोकने का निर्णय हुआ. रैयतों ने कहा : पहले कंपनी भूस्वामी रैयतों से मुआवजा संबंधी वार्ता करे, भुगतान करे, उसके बाद पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू करे. अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है, तो कसमार प्रखंड में गेल कंपनी का कार्य नहीं होने दिया जायेगा.
ग्रामीणों व रैयतों ने बताया कि कंपनी रैयतों को पहले बहला-फुसलाकर जमीन ले लेती है , उसके बाद मुआवजा के समय आंख मूंद लेती है. इसलिए रैयत अब सचेत हो गये हैं. कोई भी कंपनी पहले मुआवजा पर लिखित समझौता के बाद भुगतान करे तभी काम होने दिया जाएगा.
मालूम हो कि छह माह पहले गेल कंपनी ने कसमार प्रखंड के बरइकला और मधुकरपुर के बीच गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू की, जिसके बाद सुरजूडीह और बेंदोटांड़ के सामने रैयतों ने बगैर वार्ता और भुगतान के काम को बंद करा दिया था. इस दौरान पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने भी गेल इंडिया के अधिकारियों व कर्मियों को जमकर फटकार लगाई थी.
तब से कार्य बंद था. इधर अचानक बीते दो दिन से बगैर रैयतों की सहमति के पुनः काम शुरू करने की सूचना मिलते ही सभी एकजुट हुए और काम बंद कराया. मौके पर नसरूल होदा, देवानंद गोस्वामी, रणजीत गोस्वामी समेत सुरजूडीह, सुइयाडीह के कई रैयत मौजूद थे.