छाई लेकर जाने वाले वाहनों का परिचालन किया ठप

बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के ऐश पौंड से छाई लेकर जाने वाले चार दर्जन से अधिक हाइवा का परिचालन रविवार को स्थानीय लोगों ने महुवार में बाधित कर दिया. सूचना पाकर हरला थाना पुलिस के साथ चास सीओ दिवाकर द्विवेदी शाम के समय पहुंचे. स्थानीय लोगों से बातचीत कर हाइवा का परिचालन आज चालू कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 2:40 AM

बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के ऐश पौंड से छाई लेकर जाने वाले चार दर्जन से अधिक हाइवा का परिचालन रविवार को स्थानीय लोगों ने महुवार में बाधित कर दिया. सूचना पाकर हरला थाना पुलिस के साथ चास सीओ दिवाकर द्विवेदी शाम के समय पहुंचे. स्थानीय लोगों से बातचीत कर हाइवा का परिचालन आज चालू कराया.

स्थानीय लोगों ने सीओ को बताया कि संयंत्र के ऐश पौंड से छाई लेकर जाने वाले सभी हाइवा ओवर लोड होते हैं. काफी तेज गति से हाइवा गांव व सेक्टर नौ के मुख्य सड़क का इस्तेमाल करते हुए धनबाद के लिए जा रहे. इस कारण सेक्टर नौ व महुवार के सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी. रास्ते में धुल उड़ती है. हमेशा दुर्घटना व जाम की स्थिति बनी रहती है.
बीएसएल के ऐश पौंड गेट संख्या तीन से छाई लेकर निकलने वाला हाइवा महुवार, बसंती मोड़, बीजीएच, सेक्टर छह टीवी टावर मोड़, सेक्टर 11, भतुआ होते हुए धनबाद में सड़क निर्माण के कार्य के लिये जाते हैं. प्रतिदिन लगभग 50 से अधिक हाइवा उक्त रास्ते पर प्रदूषण फैलाते हुए व सेक्टर की सड़क को डैमेज करते हुए गुजरते है. सीओ ने स्थानीय लोगों को इस संबंध में चास एसडीओ से सोमवार को वार्ता कराने व वाहनों के लिये नया रूट निर्धारित कराने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version