कतरास : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को तेतुलिया बाउरी पट्टी की भूमिगत आग से कोई खतरा नहीं है. रेलखंड पर बिना रुकावट ट्रेनें दौड़ती रहेंगी. इस आशय की जानकारी धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीइएन (स्टेट) कुणाल ने दी. बाउरी पट्टी में रेल ट्रैक से 150 फीट की दूरी पर कोल कर्मी गोपाल बाउरी का घर जमींदोज होने की घटना के बाद रेलवे ने वस्तुस्थिति की जांच करायी.
आज दोपहर रेल मंडल की टीम घटनास्थल पर पहुंच भूमिगत आग से ट्रैक को संभावित खतरे की जांच की. नेतृत्व कुणाल कर रहे थे. अभियंताओं की टीम ने भू-धंसान स्थल का मुआयना किया तथा डीसी रेल लाइन की भी जांच की. सीनियर डीइएन स्टेट कुणाल ने कहा कि तेतुलिया के प्रभावित स्पॉट बाउरी टोला से डीसी रेल लाइन को कोई खतरा नहीं है.