सूरज ने दिखायी ईमानदारी, सड़क पर मिले जेवरों से भरा बैग पुलिस को सौंपा
बोकारो : मानदारी अभी जिंदा है, इसकी एक मिसाल बोकारो के एक बच्चे ने दी. सड़क पर पड़े मिले करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने के जेवराें से भरे बैग को उठाकर थाना पहुंच गया. पुलिसवालों ने बच्चे की ईमानदारी की काफी तारीफ भी की. जेवर सौंपने वाले बच्चे का नाम सूरज है. उसके माता-पिता […]
बोकारो : मानदारी अभी जिंदा है, इसकी एक मिसाल बोकारो के एक बच्चे ने दी. सड़क पर पड़े मिले करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने के जेवराें से भरे बैग को उठाकर थाना पहुंच गया. पुलिसवालों ने बच्चे की ईमानदारी की काफी तारीफ भी की. जेवर सौंपने वाले बच्चे का नाम सूरज है. उसके माता-पिता फूल व्यवसायी हैं.
सोमवार को सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन, सिटी थाना के इंस्पेक्टर अजय कुमार ने जेवराें के मालिक को बुलाकर उन्हें सौंप दिया. दरअसल, एक फरवरी को सेक्टर 3 डी के आवास संख्या 680 निवासी प्रिया सिंह का जेवराें से भरा बैग नया मोड़ से ऑटो से अपने आवास आने के क्रम में गिर गया था. बैग में एक मोबाइल फोन भी था. पुलिस मोबाइल के सहारे जेवरात के मालिक के पास पहुंच गयी. जेवरात लेने सिटी थाना पहुंची प्रिया सिंह व उनके पति प्रवीण कुमार सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले बच्चे व पुलिस को धन्यवाद दिया.