चास में स्कूल गेट पर छात्र को मारा
चास : चास थाना क्षेत्र के दारकु नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की 11वीं कक्षा के छात्र रितेश कुमार पर मंगलवार को स्कूल जाते समय चाकू से हमला कर दिया गया. घटना के बाद घायल रितेश चास थाना पहुंचा और लिखित शिकायत की. इसमें अपने ही विद्यालय की नौवीं कक्षा के एक छात्र व […]
चास : चास थाना क्षेत्र के दारकु नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की 11वीं कक्षा के छात्र रितेश कुमार पर मंगलवार को स्कूल जाते समय चाकू से हमला कर दिया गया. घटना के बाद घायल रितेश चास थाना पहुंचा और लिखित शिकायत की. इसमें अपने ही विद्यालय की नौवीं कक्षा के एक छात्र व एक अन्य युवक को आरोपी बनाया है.
वंशीडीह निवासी संजय मालाकार के पुत्र रितेश ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल के गेट के पास पहुंचा ही था कि दाेनों युवक स्कूटी पर आये और उसके साथ मारपीट करने लगे. एक युवक ने सिर पर चाकू से वार कर दिया. फिर दोनों सिर से खून निकलता देखकर भाग गये. इसके बाद वह स्कूल गया और शिक्षकों को घटना की जानकारी दी. शिक्षकों के कहने परवह अपने पिता के साथ चास थाना पहुंचा. रितेश ने बताया कि दूसरा आरोपी युवक जोधाडीह मोड़ का रहनेवाला है.
चास पुलिस ने मामले को लेकर स्कूल के आसपास पूछताछ की. चास थाना प्रभारी चुनमुन सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह विद्यार्थियों का आपसी विवाद मालूम पड़ता है.