यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन का प्रदर्शन

11 , 12 व 13 मार्च को तीन दिवसीय हड़ताल बोकारो : सेक्टर चार सिटी सेंटर में मंगलवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने प्रदर्शन किया. यूनियन पदाधिकारी एसएन दास ने कहा : इंडियन बैंक एसोसिएशन की ओर से 13.5 प्रतिशत बढ़ोतरी की पेशकश की गयी. सरकार की ओर से विशेष भत्ता को मूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 12:59 AM

11 , 12 व 13 मार्च को तीन दिवसीय हड़ताल

बोकारो : सेक्टर चार सिटी सेंटर में मंगलवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने प्रदर्शन किया. यूनियन पदाधिकारी एसएन दास ने कहा : इंडियन बैंक एसोसिएशन की ओर से 13.5 प्रतिशत बढ़ोतरी की पेशकश की गयी. सरकार की ओर से विशेष भत्ता को मूल वेतन में समायोजन, पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह करने, मूल वेतन पर लोड बढ़ाने आदि मांगों को नकारने के कारण आंदोलन किया जा रहा है. 11, 12 व 13 मार्च को तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गयी.

इसके बाद भी सकारात्मक पहल नहीं होने पर एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी. जल्द सम्मानजनक वेतन पुनरीक्षण समझौता करने की मांग गयी. प्रर्दशन में एसएन दास, राघव कुमार सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, धनंजय कुमार, विनोद कुमार सिन्हा, एमएल महवार, सुबोध रजक, शिव शेखर प्रसाद, एसपी सिंह, राजकुमार, प्रदीप झा, अनिल कुमार, अवधेश प्रसाद, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, नीरज तिवारी, कुमारी प्रियंका, सुनिता कुमारी, मोनिका मदान, रंजाना श्रीवास्तव सहित अन्य बैंक कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version