डीवीसी का 25 से बिजली कटौती का अल्टीमेटम

बोकारो थर्मल : दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने बकाया भुगतान नहीं करने पर 25 फरवरी से बिजली कटौती करने का अल्टीमेटम झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) को दिया है. डीवीसी का दावा है कि उसका जेबीवीएनएल पर लगभग पचास करोड़ रुपया बकाया है. डीवीसी की कटौती का असर रांची, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, पूर्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 1:51 AM

बोकारो थर्मल : दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने बकाया भुगतान नहीं करने पर 25 फरवरी से बिजली कटौती करने का अल्टीमेटम झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) को दिया है.

डीवीसी का दावा है कि उसका जेबीवीएनएल पर लगभग पचास करोड़ रुपया बकाया है. डीवीसी की कटौती का असर रांची, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग जिलों के कई इलाकों और उद्योग धंधों पर पड़ेगा़ डीवीसी पहले भी ऐसा कर चुका है. गर्मी के दिनों में लोग तड़प कर रह गये थे.
बड़ी मुश्किल से केंद्र सरकार के हस्तक्षेप से मामला सलटा था. डीवीसी का कहना है कि बकाया भुगतान नहीं होने से उसके केटीपीएस से बिजली उत्पादन में परेशानी आ रही है.ताप विद्युत संयंत्र के लिए आवश्यक कोयले की आपूर्ति के मद में कोयला कंपनियों को भुगतान नहीं किया जा पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version