सुनील तिवारी, बोकारो
बोकारो सहित आस-पास के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी हैं. 2020 में बोकारो स्टील प्लांट में 1500 से अधिक बहाली होगी. यह बहाली विभिन्न पदों पर होगी. इनमें एटीटी/ओटीटी, मेडिकल-पारा मेडिकल, ऑफिसकर्मी आदि शामिल हैं. सेल-बीएसएल प्रबंधन बहाली की प्रक्रिया में जुटा है. संभावना है कि बहुत जल्द बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी. बीएसएल की मानव क्षमता 11,777 है. इनमें 1924 अधिकारी व 9,853 कर्मी शामिल हैं.
लंबे अरसे से नहीं हुई है बहाली
बीएसएल में लंबे अरसे से बहाली नहीं हुई है. वहीं, दूसरी ओर हर माह औसतन 50 से 100 कर्मी रिटायर हो रहे हैं. इसके कारण बीएसएल प्लांट के अंदर व बाहर कर्मियों की संख्या धीरे-धीरे कम हो गयी है. फिलहाल, बीएसएल में 10 हजार से भी कम कर्मी हैं. प्लांट के बाहर व अंदर कर्मियों की कमी के कारण काम-काज पर असर पड़ रहा है. इसको देखते हुए सेल-बीएसएल प्रबंधन ने 2020 में बहाली करने की योजना बनायी है, ताकि कर्मियों की कमी दूर हो.
यहां-यहां इन पदों पर होगी बहाली
बोकारो जेनरल अस्पताल में डॉक्टर सहित पारा मेडिकल पर की बहाली होनी है. इस्पात भवन स्थित विभिन्न कार्यालय में भी कर्मियों की बहाली होगी. प्लांट के अंदर के लिए कर्मियों की बहाली होगी. इस तरह बीएसएल में एटीटी/ओटीटी के पद पर लगभग 750, बीजीएच के लिए मेडिकल-पारा मेडिकल के पद पर लगभग 50, कार्यालय में कर्मी पद के लिए लगभग 50 बहाली होने की संभावना है.
बोकारो स्टील प्लांट के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि बोकारो स्टील प्लांट में नयी बहाली के संबंध में विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही घोषणा की जाती है. फिलहाल, प्लांट के अंदर व बाहर विभिन्न पदों पर मैनपावर की कमी को दूर करने के लिए प्रस्ताव पर कार्य किया जा रहा है. 2020 में कुछ नयी बहाली की संभावना है. बीएसएल में मैनपावर की कमी को दूर करने के लिए विभागीय प्रक्रिया चल रही है.
बीएसएल में कर्मियों की संख्या
माह – अधिकारी – कर्मी
दिसंबर (2019) – 1945 – 10,002
फरवरी (2020) – 1924 – 9,853
फैक्ट फाइल
– 11,777 है बीएसएल की मानव क्षमता
– 1924 अधिकारी है बीएसएल में
– 9,853 कर्मी बीएसएल में कार्यरत
– 50 से 100 कर्मी हर माह औसतन रिटायर
किस पद पर कितनी बहाली (संभावित)
पद – बहाली
एटीटी/ओटीटी – 750
बीजीएच – 50
कार्यालय – 50