ठेकेदारों के िलए डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट जरूरी
बीएसएल प्रबंधन ने निकाला नोटिस, एक मार्च 2020 से लागू होगी योजना बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में अब टेंडर लेने के लिए देशी-विदेशी ठेकेदारों को डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) लेना होगा. बीएसएल प्रबंधन ने इससे संबंधित नोटिस गुरुवार को जारी कर दिया है. एक मार्च 2020 से बीएसएल में टेंडर लेने के लिए विक्रेता […]
बीएसएल प्रबंधन ने निकाला नोटिस, एक मार्च 2020 से लागू होगी योजना
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में अब टेंडर लेने के लिए देशी-विदेशी ठेकेदारों को डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) लेना होगा. बीएसएल प्रबंधन ने इससे संबंधित नोटिस गुरुवार को जारी कर दिया है. एक मार्च 2020 से बीएसएल में टेंडर लेने के लिए विक्रेता को डीएससी अनिवार्य होगा. बीएसएल प्रबंधन ने विदेशी विक्रेताओं सहित सभी विक्रेताओं से अनुरोध किया है कि वे भारत सरकार से प्रमाणित डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) की खरीद करें और बोकारो स्टील प्लांट के एसआरएम पोर्टल पर पुष्टि करें. इसके लिए विक्रेता को 29 फरवरी तक का समय दिया गया है.
इ-टेंडरिंग पोर्टल पर अटैचमेंट : डीएससी की मार्गदर्शन के लिए विक्रेता बीएसएल के इ-टेंडरिंग पोर्टल पर अटैचमेंट देख सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए मो अली अकबर (88730022429), मनोज मंडल (8986875169), नरेंद्र कुमार (8986872335) व रचक पांडे (8986875437) से संपर्क किया जा सकता है.