कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया दो अपराधी

बोकारो : एक देशी पिस्तौल (कट्टा) व तीन जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार देर रात (10:20 बजे) सेक्टर 04 स्थित मजार के सामने गोदाम में छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ा गया. वहीं तलाशी में एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, चोरी की स्पलेंडर बाइक (जेएच 09 इ 3821), […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 8:55 AM

बोकारो : एक देशी पिस्तौल (कट्टा) व तीन जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार देर रात (10:20 बजे) सेक्टर 04 स्थित मजार के सामने गोदाम में छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ा गया.

वहीं तलाशी में एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, चोरी की स्पलेंडर बाइक (जेएच 09 इ 3821), दो मोबाइल व चार सीम कार्ड बरामद किया गया. यह जानकारी सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने रविवार को डीएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दिया.
डीएसपी श्री रंजन ने बताया : रूपेश कुमार उर्फ पंजाबी (पिता शिव जी साह, सेक्टर 02 बी, क्वार्टर 03-103) व शंतिभूषण सिंह उर्फ शांति सिंह (पिता : राम विलास सिंह, सेक्टर 12, क्वार्टर 3514) को हिरासत में लिया गया है.
शांति सिंह पहले भी अपराधिक मामलों में वांछित रह चुका है. रेल थाना बोकारो व सेक्टर छह थाना में भी शांति सिंह पर छिनतई का मामला दर्ज है. पूछताछ के क्रम में पता चला कि बाइक हरला थाना अंतगर्त सेक्टर 09 बी क्षेत्र से चोरी की गयी थी. दोनों के खिलाफ संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
डीएसपी श्री रंजन ने बताया : छापामारी दल में सेक्टर चार थाना के प्रभारी विनोद कुमार, सेक्टर 04 थाना के पुलिस अवर निरीक्षक शमीम अंसारी, सेक्टर 04 थाना के अनूप कुमार सिंह, दिवाकर सिंह, यशवंत कुमार सिंह, रामप्रवेश राम, विरू कुमार, संदीप कुमार हांसदा व अनिल महली शामिल थे. बताया : अपराधी महिला व अन्य सॉफ्ट टारगेट को निशाना बनाते थे.

Next Article

Exit mobile version