बोकारो : कॉलेजकर्मी से तीन लाख की छिनतई
बोकारो : बोकारो कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी रामपद से शनिवार को दिन दहाड़े उच्चकों ने तीन लाख 10 हजार रुपये छीन लिये. विरोध करने पर पिटाई भी की और फरार हो गये. घटना लॉ कॉलेज के समीप सड़क पर दिन के तीन बजे हुई. रामपद ने घटना की सूचना कॉलेज प्रबंधन को दी. सूचना पाकर […]
बोकारो : बोकारो कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी रामपद से शनिवार को दिन दहाड़े उच्चकों ने तीन लाख 10 हजार रुपये छीन लिये. विरोध करने पर पिटाई भी की और फरार हो गये. घटना लॉ कॉलेज के समीप सड़क पर दिन के तीन बजे हुई. रामपद ने घटना की सूचना कॉलेज प्रबंधन को दी.
सूचना पाकर थाना प्रभारी ज्योति कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. लॉ कॉलेज में लगे सीसीटीवी के सहारे सुराग पाने की कोशिश की. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. रामपद ने बताया कि हर दिन की तरह कॉलेज से राशि लेकर झोला में सेक्टर छह स्थित यूनियन बैंक जमा करने जा रहे थे. लॉ कॉलेज के समीप एक बाइक उसकी साइकिल के समीप रुकी. उस पर तीन लोग सवार थे. उसमें से एक व्यक्ति धक्का देकर झोला छीनने लगा. मारपीट कर रुपये से भरा झोला लेकर बाइक से फरार हो गया.