दो माह में शुरू होगी जलापूर्ति योजना : नगर विकास मंत्री

चास : चास जलापूर्ति योजना दो माह के अंदर शुरू हो जायेगी. काम अंतिम चरण में है. कार्य एजेंसी को तय समय के अंदर जलापूर्ति चालू करने का निर्देश दिया गया है. जलापूर्ति योजना के लाभ से वंचित वार्डो को चिह्न्ति कर डीपीआर बना कर भेजने का निर्देश दिया गया है. यह कहना है नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2014 6:22 AM

चास : चास जलापूर्ति योजना दो माह के अंदर शुरू हो जायेगी. काम अंतिम चरण में है. कार्य एजेंसी को तय समय के अंदर जलापूर्ति चालू करने का निर्देश दिया गया है. जलापूर्ति योजना के लाभ से वंचित वार्डो को चिह्न्ति कर डीपीआर बना कर भेजने का निर्देश दिया गया है.

यह कहना है नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान का. वह शुक्रवार को बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री पासवान ने कहा : बंगाल सरकार ने आलू पर रोक लगा कर गलत काम किया है. अगर बंगाल सरकार आलू नहीं आने देगी, तो झारखंड सरकार को भी कठोर कदम उठाना पड़ेगा. यहां से कोयला व बिजली बंगाल नहीं जाने दिया जायेगा. इस मामले में सरकार की ओर से शीघ्र फैसला लिया जायेगा. बंगाल सरकार को आलू पर से रोक हटा लेना चाहिए.

यूपीए गंठबंधन की बनेगी सरकार : मंत्री श्री पासवान ने कहा कि राज्य में यूपीए गंठंबधन बेहतर काम कर रही है. आने वाले विस चुनाव में यूपीए गंठबंधन सरकार बनाने में सफल होगी. ऐसे यूपीए का अटूट गंठबंधन है. इसमें दूसरे दलों को शामिल करने का फैसला केंद्रीय नेतृत्व को लेना है.

नप पार्षद व राजद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत : मंत्री के बोकारो आगमन पर राजद की ओर से नया मोड़ में स्वागत किया गया. वहीं नप अध्यक्ष गंगा देवी भालोटिया के नेतृत्व में बोकारो परिसदन में स्वागत किया गया. मौके पर पार्षद सरोज कुमार, राज किशोर पोद्दार, संतोष सिंह, मो आजाद, दीपक डे, श्रीकांत राय, मनोज सिंह, सुबोध कुमार, पूर्व राजद जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण, अजय, घनश्याम, बहादुर सिंह, शंभु पंडित, राजदेव पाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version