तेलीडीह रोड पर बिखरी बालू-मिट्टी बनी परेशानी

चास : पथ निर्माण विभाग की ओर से हाल में ही तेलीडीह मोड़ से फोरलेन स्थित बांधगोड़ा चौक तक करीब डेढ़ किमी तक सड़क का निर्माण कराया गया है. लेकिन सड़क पर बिखरे बालू व मिट्टी से राहगीर व दुकानदार दोनों परेशान हैं. दुकानदारों ने बताया कि उड़ती धूल के कारण दुकानदारी प्रभावित हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 1:03 AM

चास : पथ निर्माण विभाग की ओर से हाल में ही तेलीडीह मोड़ से फोरलेन स्थित बांधगोड़ा चौक तक करीब डेढ़ किमी तक सड़क का निर्माण कराया गया है. लेकिन सड़क पर बिखरे बालू व मिट्टी से राहगीर व दुकानदार दोनों परेशान हैं. दुकानदारों ने बताया कि उड़ती धूल के कारण दुकानदारी प्रभावित हो रही है.

दुकानों में रखे सामानों में जहां धूल की परत चढ़ रही है, वहीं एक भी भारी वाहन के गुजरते ही धूल का गुबार उड़ता है. ऐसे में कई दुकानदार खुद ही सड़क को सही करने में जुट गये हैं. तेलीडीह रोड किनारे रहने वाले लोगों के घरों में काफी मात्रा में धूल जा रही है.

आवाजाही रोकने को विभाग ने डाला था बालू व मिट‍्टी : फोरलेन से बाइपास जाने का एकमात्र सड़क होने के कारण निर्माण के दौरान भी वाहनों की आवाजाही जारी थी. विशेषकर बाइक सवार रास्ता नहीं बदल रहे थे. ऐसे में निर्माण के साथ ही सड़क पर किसी भी वाहन के चढ़ जाने से खराब हो सकती थी.
इसलिए पथ निर्माण विभाग की ओर से बालू व मिट्टी डाला गया था. सड़क को मजबूत बनाने के लिए भी बालू डालकर पानी का छिड़काव किया जाता था. लेकिन अब निर्माण पूर्ण होने के बाद सड़क पर बिखरे यही बालू व मिट्टी लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है.

Next Article

Exit mobile version